Bade Khubsoorat Ho Tum Naujawan

 बड़े ख़ूबसूरत हो तुम नोजवा

बड़े ख़ूबसूरत हो तुम नोजवा
तुम्हे लोग कहते है जाने जहा
मगर माफ़ करना हमें मेहरबा
हम कहा तुम कहा
तुम कहा हम कहा
हम कहा तुम कहा
तुम कहा हम कहा

सुना है के तुम हो दिवाने बड़े
सुने है तुम्हारे फ़साने बड़े
हसीनो में मशहूर हो तुम बहुत
के आशिक हो तुम तो पुराने बड़े
तुम्हारे
तुम्हार है चर्चे यहाँ और वह
तुम्हे लोग कहते है जाने जहा
मगर माफ़ करना हमें मेहरबा
हम कहा तुम कहा
तुम कहा हम कहा
हम कहा तुम कहा
तुम कहा हम कहा

चुराया है हमने बहरो का दिल
फ़िदा हमपे है चाँद तारो का दिल
जरा मुश्करके जो हम देखले
मचल जाये तौबा हज़ारो का दिल
मचल जाये
हाय हाय मचल जाये दिल तो
निकल जाये जा
तुम्हे लोग कहते है जाने जा
मगर माफ़ करना हमें जाने जा
हम कहा तुम कहा
तुम कहा हम कहा
हम कहा तुम कहा
तुम कहा हम कहा

कभी तुमसे नजरें मिलायेंगे हम
निगाहों से बिजली गिरायेंगे हम
ज़रा याद रखना न ये भूलना
तुम्हे एक दिन आज़मायेंगे हम
तुम्हारा ओए होए
तुम्हारा कभी लेंगे हम इम्तिहा
तुम्हे लोग कहते है जाने जा
मगर माफ़ करना हमें जाने जा
हम कहा तुम कहा
तुम कहा हम कहा
हम कहा तुम कहा
तुम कहा हम कहा.

Comments

Popular posts from this blog

Bedardi Balama Tujhko Mera Man Yaad Karta Hai

Poocho Na Kaise Maine