Posts

दिल ई सँवरको से लागे लगल।

जबसे दिल ई सँवरको से लागे लगल। नेह के तबसे मन गीत गावे लगल। चांदनी रात में रोज जागल करीं- दूर अँखिया से निदिया बा भागे लगल। का बड़ाई करीं रूप अनमोल बा- उनके अहसास जिंदगी सँवारे लगल। उनके तिरछी नजर से करेजा कटल- राति-दिन मन इ उनही के माँगे लगल। कीमती हो गइल उनके सगरो अदा- मीठ बोली त "विजय" के भावे लगल।

Poocho Na Kaise Maine

पूछो ना कैसे मैने रैन बिताई इक पल जैसे, इक युग बीता - २ युग बीते मोहे नींद ना आयी पूछो ना कैसे ... (ना कहीं चँदा, ना कहीं तारे ज्योत के प्यासे मेरे, नैन बिचारे ) - २ भोर भी आस की किरन ना लायी पूछो ना कैसे ... इक जले दीपक इक मन मेरा, मेरा, मन, मेरा, मेरा ... इक जले दीपक इक मन मेरा फिर भी ना जाये मेरे घर का अंधेरा तड़पत तरसत उमर गंवायी पूछो ना कैसे ...

Kankaria Mar Ke Jagaya

कंकरिया मार के जगाया कल तू मेरे सपने में आया बालमा तू बड़ा वो है ज़ालमा तू बड़ा वो है हो कंकरिया मार के जगाया कल तू मेरे सपने में आया बालमा तू बड़ा वो है ज़ालमा तू बड़ा वो है सोई थी मैं, कहीं खोई थी मैं नींद टूटी मेरी तो बड़ा रोई थी मैं हो सोई थी मैं, कहीं खोई थी मैं नींद टूटी मेरी तो बड़ा रोई थी मैं मेरे रोने पे मेरे रोने पे तू मुस्कराया बालमा तू बड़ा वो है ज़ालमा तू बड़ा वो है ओ कंकरिया मार के जगाया कल तू मेरे सपने में आया बालमा तू बड़ा वो है ज़ालमा तू बड़ा वो है ( हो पूछा अगर तू काहे आया इधर बोला अंजान राही भूल गया डगर ) -२ ख़ूब तूने ख़ूब तूने बहाना बनाया बालमा तू बड़ा वो है ज़ालमा तू बड़ा वो है ओ कंकरिया मार के जगाया कल तू मेरे सपने में आया बालमा तू बड़ा वो है ज़ालमा तू बड़ा वो है

Chaand Phir Nikala

चांद फिर निकला, मगर तुम न आये जला फिर मेरा दिल, करुँ क्या मैं हाय चांद फिर निकला ... (ये रात कहती है वो दिन गये तेरे ये जानता है दिल के तुम नहीं मेरे ) - २ खड़ी मैं हूँ फिर भी निगाहें बिछाये मैं क्या करूँ हाय के तुम याद आये चांद फिर निकला ... (सुलगते सीने से धुंआ सा उठता है लो अब चले आओ के दम घुटता हैं ) - २ जला गये तन को बहारों के साये मैं क्या करुँ हाय के तुम याद आये चांद फिर निकला ...

Bade Khubsoorat Ho Tum Naujawan

  बड़े ख़ूबसूरत हो तुम नोजवा बड़े ख़ूबसूरत हो तुम नोजवा तुम्हे लोग कहते है जाने जहा मगर माफ़ करना हमें मेहरबा हम कहा तुम कहा तुम कहा हम कहा हम कहा तुम कहा तुम कहा हम कहा सुना है के तुम हो दिवाने बड़े सुने है तुम्हारे फ़साने बड़े हसीनो में मशहूर हो तुम बहुत के आशिक हो तुम तो पुराने बड़े तुम्हारे तुम्हार है चर्चे यहाँ और वह तुम्हे लोग कहते है जाने जहा मगर माफ़ करना हमें मेहरबा हम कहा तुम कहा तुम कहा हम कहा हम कहा तुम कहा तुम कहा हम कहा चुराया है हमने बहरो का दिल फ़िदा हमपे है चाँद तारो का दिल जरा मुश्करके जो हम देखले मचल जाये तौबा हज़ारो का दिल मचल जाये हाय हाय मचल जाये दिल तो निकल जाये जा तुम्हे लोग कहते है जाने जा मगर माफ़ करना हमें जाने जा हम कहा तुम कहा तुम कहा हम कहा हम कहा तुम कहा तुम कहा हम कहा कभी तुमसे नजरें मिलायेंगे हम निगाहों से बिजली गिरायेंगे हम ज़रा याद रखना न ये भूलना तुम्हे एक दिन आज़मायेंगे हम तुम्हारा ओए होए तुम्हारा कभी लेंगे हम इम्तिहा तुम्हे लोग कहते है जाने जा मगर माफ़ करना हमें जाने जा हम कहा तुम कहा तुम कहा हम कहा हम कहा तुम कहा तुम कहा हम कहा.

Bedardi Balama Tujhko Mera Man Yaad Karta Hai

  बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है बरसता है जो आँखों से वो सावन याद करता है कभी हम साथ गुज़रे जिन सजीली रहगुज़ारों से फ़िज़ा के भेस में गिरते हैं अब पत्ते चनारों से ये राहें याद करती हैं ये गुलशन याद करता है कोई झोंका हवा का जब मेरा आँचल उड़ाता है गुमाँ होता है जैसे तू मेरा दामन हिलाता है कभी चूमा था जो तूने वो दामन याद करता है वो ही हैं झील के मंदर वो ही किरनों कि बरसातें जहाँ हम तुम किया करते थे पहरों प्यार की बातें तुझे इस झील का ख़ामोश दरपन याद करता है